अयोध्या श्रीरामनगरी श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा गणतंत्र दिवस को सकुशल संपन्न कराने की कवायद के तहत राजकीय रेलवे पुलिस ने सघन जाँच व तलाशी अभियान चलाया है। अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, दर्शननगर तथा सलारपुर रेलवे स्टेशन पर कड़ा पहरा बिठाया गया है और रेल यात्रियों के अलावा अन्य का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।
गुरुवार को विशेष ड्यूटी में लगाए गए पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में जीआरपी ने गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन तथा अयोध्या कैंट स्टेशन के प्रवेश द्वार एवं सभी प्लेटफार्म, एफओबी,निकास द्वार पर जाँच और तलाशी की है। सीओ ने महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया है तथा संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं की अनवरत जाँच व निगरानी और ड्यूटी पॉइंट पर लगे कर्मियों को सतर्कता समेत अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने बताया कि विशेष ड्यूटी पर आए सुरक्षा बलों समेत थाना-चौकी के कर्मियों ने अपनी ड्यूटी संभाल रखी है। आने-जाने वालों आदि की जाँच-तलाशी कराई जा रही है।