रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव, हत्या की जताई आशंका।
गोंडा।
गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अमवा जंगल के बीच मनकापुर अयोध्या रेल ट्रैक के किनारे बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान ललकपुर गांव के मजरा छिटई जोत के रहने वाले रोहित वर्मा 22 वर्ष के रूप में हुयी है। उसकी बाइक भी रेल ट्रैक से पांच सै मीटर दूर खड़ी पाई गयी है। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की पड़ताल में जुटी है।