रूदौली सर्किल के तीनों थांनो में आयोजित समाधान दिवस में 14 शिकायतें दर्ज
✍अब्दुल जब्बार एडवोकेट, रियाज़ अंसारी
रुदौली/अयोध्या
रूदौली सर्किल के तीनों थांनो में आयोजित समाधान दिवस पर 14 शिकायते दर्ज हुई जो निस्तारण के लिए राजस्व व् पुलिस की संयुक्त टीम को सौंपी गयी।
कोतवाली रुदौली में आयोजित समाधान दिवस में जमीनी विवाद आये। ग्राम जमुनियामऊ के राजेश की मेढ़ तोड़ने और ग्राम गोरियामऊ के राज कुमार की बरसाती पानी न निकलने की शिकायत पर लेखपाल और पुलिस टीम बनाकर भेजा गया।कोतवाली रूदौली में आयोजित समाधान दिवस में 7 शिकायते आई जिसमे से दो का तत्काल समाधान किया गया।
समाधान दिवस में सीओ डॉ0 धर्मेन्द्र यादव कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव,वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली,राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह,अनुपम वर्मा,राम केवल,लेखपाल सुबाष मिश्रा,शोभा राम यादव,रवि पाठक,राम वृक्ष मौर्या सहित अन्य लेखपाल व् पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
थाना मवई प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि समाधान दिवस में कुल 5 शिकायते दर्ज हुई जो राजस्व व् पुलिस की संयुक्त टीम को निस्तारण के लिए सौंप दी गयी।वहीँ थाना पटरंगा प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि थाना पटरंगा पर आयोजित समाधान दिवस पर कुल 2 शिकायते दर्ज हुई जो निस्तारण के लिए राजस्व व् पुलिस की संयुक्त टीम को सौंप दी गयी।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216