रूदौली सर्किल के तीनों थांनो में आयोजित समाधान दिवस पर 14 शिकायते दर्ज, 3 निस्तारित

रुदौली - अयोध्या

IMG 20190721 WA0005 - रूदौली सर्किल के तीनों थांनो में आयोजित समाधान दिवस पर 14 शिकायते दर्ज, 3 निस्तारितरुदौली, अयोध्या

रूदौली सर्किल के तीनों थांनो में आयोजित समाधान दिवस में 14 शिकायते दर्ज की गयी जिनमे 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार थाना मवई में उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 5 शिकायते दर्ज हुई।प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव ने बताया कि सभी शिकायते पुलिस व् राजस्व की संयुक्त टीम को निस्तारण के लिए सौंप दी गयी है।थाना पटरंगा में तहसीलदार शिव प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में मात्र 2 शिकायते दर्ज हुई। थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 1 शिकायत का निस्तारण मौके पर कर दिया गया है और 1 शिकायत राजस्व व् पुलिस की संयुक्त टीम को निस्तारण के लिए सौंप दिया गया है।वही कोतवाली रूदौली में नायब तहसीलदार पैग़ाम हैदर की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 7 शिकायते दर्ज हुई।IMG 20190721 WA0002 - रूदौली सर्किल के तीनों थांनो में आयोजित समाधान दिवस पर 14 शिकायते दर्ज, 3 निस्तारितकोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि 2 शिकायतों का निस्तारण मौके पर करते हुए शेष के निस्तारण के लिए पुलिस व् राजस्व की संयुक्त टीम को सौंपा गया है। रूदौली में राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह, राम केवल यादव, अनुपम वर्मा, चौकी इंचार्ज भेलसर निर्मल सिंह, चौकी इंचार्ज नयागंज राम खिलाडी सहित अन्य पुलिस व् राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *