दो जिलों की सीमा पर बसे रूदौली क्षेत्र के बहोरिक पुर गांव में एक दिवसीय क्रिकेट मैच का युवा सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने फीता काट करक शुभारम्भ किया। रविवार को बहोरिक पुर गांव में स्थित युवक मंगल दल के मैदान में में एक दिवसीय क्रिकेट मैच का युवा सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली मे फीता काट कर शुभारम्भ किया।
मैच के संचालक मोहम्मद सद्दाम ने बताया कि मैच सुलेमानपुर,टिकवमऊ,बुलबुलपुर,चिर्रा,सीवन,जाखौली,बहोरिकपुर व सराय बरई को मिलाकर कुल आठ टीमो के मध्य खेला गया जिसमें विजेता टीम को 5 हजार तथा उपविजेता टीम को 3 हजार रुपये नगद पुरुस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मोहम्मद जफर,इजहार अहमद,मोहम्मद कलीम,मास्टर उजेर,नूरुल हुदा,कोटेदार अर्जुन,अनिल,हबीब व राजेन्द्र सहित सैकड़ों खिलाड़ी व खेल प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।