IMG 20240219 194737 814 - रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, पैमाइश के लिए पींड़ित से मांगे रुपये।

रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, पैमाइश के लिए पींड़ित से मांगे रुपये।

बीकापुर - अयोध्या

रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, पैमाइश के लिए पींड़ित से मांगे रुपये।

IMG 20240219 194737 814 - रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, पैमाइश के लिए पींड़ित से मांगे रुपये।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या मंडल की एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को बीकापुर तहसील में तैनात एक लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। पैमाइश के एवज में लक्ष्मणपुर ग्रांट के रामपुर जोहन निवासी मनोज कुमार से लेखपाल ने रिश्वत की डिमांड की थी। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल मोतीलाल यादव को जोहन तिराहे पर उस समय कस्टडी में ले लिया जब उसने पीड़ित से घूस की ₹5000 की रकम प्राप्त की।

टीम के प्रभारी निरीक्षक राय साहब द्विवेदी ने बताया कि शिकायतकर्ता की सूचना पर एंटी करप्शन टीम ने उप निरीक्षक दिनेश कुमार, विश्वनाथ सिंह के एन शुक्ला, शैलेंद्र सिंह की टीम के साथ रेकी करते हुए आरोपी लेखपाल को कस्टडी में लेकर कोतवाली बीकापुर में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि रामपुर जोहन गांव के निवासी मनोज कुमार ने शिकायत की थी कि लक्ष्मणपुर में स्थित गाटा संख्या 447, 448 की पैमाइश के लिए आरोपी लेखपाल द्वारा लगातार उसकी आर्थिक शोषण किया जा रहा है। लेखपाल द्वारा पुनः रुपया मांगने की शिकायत मिलने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *