राहुल गांधी ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान, आरोपों को बताया गलत।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर मानहानि मामले में राहुल गांधी शुक्रवार को सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए, इस दौरान उन्होंने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया, राहुल ने कहा कि उन पर जो आरोप लगे हैं वे गलत हैं। छह साल पहले तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में उन पर केस चल रहा है।
2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अमित शाह पर विवादित टिप्पणी की थी, बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा किया था, आज वो अदालत में दूसरी बार व्यक्तिगत रूप से पेश हुए हैं। वहीं अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी।