राशिद खान के साथ इरफान पठान जमकर थिरके।
किक्रेट_समाचार।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खेले गए 22वें मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। अफगानिस्तान टीम के सभी खिलाड़ियों ने चेपॉक स्टेडियम के दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। तमाम खिलाड़ियों ने ग्राउंड का विक्ट्री लैप लिया और दर्शकों को हाथ जोड़कर थैंक यू कहा। अफगानिस्तान टीम जानती थी कि मैच के दौरान भारतीय दर्शकों का समर्थन उसके साथ था। और जैसे ही अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया , पवेलियन में मौजूद अफगानिस्तान के खिलाडी उछल पड़े। सभी अपने साथी खिलाड़ी को गले लगाकर जश्न का इजहार कर रहा था। इस अवसर पर राशिद खान के साथ इरफान पठान जमकर थिरके। वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दर्शक लगातार ‘दिल-दिल अफगानिस्तान’ का नारा लगा रहे थे। अफगानिस्तान खिलाड़ी इतने भारी जनसमर्थन के बाद भावुक नजर आए। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हराकर अफगानिस्तान ने स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम क्रिकेट इतिहास में दर्ज करवा लिया।