IMG 20240325 222343 523 - राम मंदिर में पहली होली, श्रीरामलला को खास गुलाल लगा, भव्य वस्त्र और आभूषण से श्रृंगार किया गया।

राम मंदिर में पहली होली, श्रीरामलला को खास गुलाल लगा, भव्य वस्त्र और आभूषण से श्रृंगार किया गया।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
राम मंदिर में पहली होली, श्रीरामलला को खास गुलाल लगा, भव्य वस्त्र और आभूषण से श्रृंगार किया गया।

IMG 20240325 222343 523 - राम मंदिर में पहली होली, श्रीरामलला को खास गुलाल लगा, भव्य वस्त्र और आभूषण से श्रृंगार किया गया।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीरामनगरी में सरयू तट से लेकर श्रीरामलला की चौखट तक होली की धूम है। लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली के पद गाते हुए, श्रीरामलला के दरबार में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर श्रीरामलला का भव्य श्रृंगार कर उन्हें लखनऊ के वनस्पति अनुसंधान संस्थान से भेजा गया कचनार के फूलों का गुलाल खास तौर पर लगाया गया है।

IMG 20240325 222325 355 - राम मंदिर में पहली होली, श्रीरामलला को खास गुलाल लगा, भव्य वस्त्र और आभूषण से श्रृंगार किया गया।

इस अवसर पर श्रीरामलला का भव्य श्रृंगार कर उन्हें दिव्य आभूषण पहनाए गए हैं। उन्हें दरबार में अयोध्या के प्रसिद्ध कलाकार होली के पदों का गायन-वादन कर रहे हैं। इसी तरह कनक भवन, दशरथ महल, मणिराम दास छावनी, श्रीरामवल्लभाकुंज , श्रीरामलला सदन, मंगल भवन, लक्ष्मण किला, हनुमत निवास, राजगोपाल मंदिर, हरिधाम पीठ, जानकीघाट बड़ा स्थान, बड़ा भक्तमाल, राजगोपाल मंदिर, तीन कलश मंदिर, राजसदन, रामहर्षण कुंज, तुलसी दास जी की छावनी, रंग महल, बधाई भवन, वामन मंदिर, सियाराम किला, कासेलेश सदन, चाबुर्जी मंदिर आदि मंदिरों में होली की धूम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *