श्रीराम मंदिर को उड़ाने की धमकी मामले में ट्रस्ट ने दर्ज कराया मुकदमा।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में श्रीराम मंदिर को विस्फोट से उड़ा देने के धमकी देने के मामले में अयोध्या साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कर्मचारी महेश कुमार द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। तहरीर में बताया गया है कि 12 अप्रैल को प्रात 7 बजे श्रीराम मंदिर को योजनाबद्ध तरीके से आई.ई.डी. विस्फोट के माध्यम से मंदिर तथा आए हुए श्रद्धालुओं को उड़ा देने के सम्बंध में मेल प्राप्त हुआ। मेल कृष्णा कोलाई कारण पीलेमेडु आईएसआई सेल की मेल से किया गया है। तहरीर में कहा गया है मेल के माध्यम से काफी घातक तथा संगठित अपराध के जरिए घटना करने की धमकी दी गई है।
श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से कई बार धमकी मिल चुकी है। खालिस्तानी आतंकी पन्नू भी मंदिर को उड़ाने की धमकी दे चुका है। श्रीराम मंदिर की चौकसी कड़ी कर दी गई है। श्रीराममंदिर के आस-पास पुलिस लगातार एक्टिव है।