untitled 19 copy4 - राम मंदिर के आगे के निर्माण और सप्त मंडपम पर हुआ गहन मंथन, एलएंडटी इंजीनियरों ने दिया प्रेजेंटेशन।

राम मंदिर के आगे के निर्माण और सप्त मंडपम पर हुआ गहन मंथन, एलएंडटी इंजीनियरों ने दिया प्रेजेंटेशन।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

राम मंदिर के आगे के निर्माण और सप्त मंडपम पर हुआ गहन मंथन, एलएंडटी इंजीनियरों ने दिया प्रेजेंटेशन।

untitled 19 copy4 - राम मंदिर के आगे के निर्माण और सप्त मंडपम पर हुआ गहन मंथन, एलएंडटी इंजीनियरों ने दिया प्रेजेंटेशन।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीराम नगरी में श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन शुक्रवार आर्किटेक्ट आशीष सोनपुरा अपनी टीम के साथ निर्माण अधिनियम राम मंदिर और राम जन्मभूमि परिसर में बनने वाले सप्त मंडपम निर्माण का सर्वे किया।

दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई बैठक में निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने मंदिर निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर व आर्किटेक्ट के साथ पूरे मंदिर परिसर के निर्माण की समीक्षा की। एलएंडटी इंजीनियरों ने राममंदिर निर्माण की आगे की योजना का प्रेजेंटेशन दिया। श्रीरामजन्मभूमि परिसर में सप्त मंडपम के लिए भगवान राम के समकालीन सात पात्रों के मंदिर बनाए जाने हैं। इसके डिजाइन, ड्राइंग आदि को लेकर मंथन किया गया। 

सप्त मंडपम का निर्माण परिसर में किस स्थल पर होगा, इसको लेकर भी चर्चा की गई। सात मंदिरों में महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ, अगस्त्य, विश्वामित्र, निषादराज, शबरी व अहिल्या के मंदिर बनाए जाने हैं। बैठक में मंदिर निर्माण की सलाहकार सीबीआरआई रुड़की के इंजीनियर भी मौजूद रहे। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों की गुणवत्ता भी परखी। 

बैठक में परकोटा, तीर्थयात्री सुविधा केंद्र के निर्माण की प्रगति पर भी चर्चा हुई। राममंदिर के ट्रस्टी डां.अनिल मिश्र समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *