#image_title
रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की पावन बेला में रामनवमी पर श्रद्धालुओं का हर्ष शिखर पर है। रामनवमी से ठीक एक दिन पहले बुधवार को एक लाख 76 हजार श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन किया। यह पहला अवसर है जब एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान राम लला के दर्शन किए हैं।
वर्ष 2022 में पहली जनवरी को एक लाख 37 हजार भक्तों ने दर्शन किए थे। इस वर्ष एक जनवरी को एक लाख 19 हजार लोगों ने रामलला के दरबार में शीश नवाया था, लेकिन रामनवमी की पूर्व संध्या यह आंकड़ा पौने दो लाख से अधिक रहा, जो एक दिन में सर्वाधिक है। अनुमान है कि रामनवमी के दिन यह कीर्तिमान भी टूट जाएगा। लाखों श्रद्धालु रामनगरी पहुंच चुके हैं।
रामलला के दर्शन मार्ग पर जांच के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या की गणना की जाती है। पौने दो लाख से अधिक श्रद्धालु जहां रामलला का दर्शन करने पहुंचे तो वहीं कनक भवन, हनुमानगढ़ी, छोटी देवकाली आदि मंदिरों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
वर्ष 2019 नवंबर में सर्वोच्च निर्णय आने के बाद से ही श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। अब जब राममंदिर निर्माण अपने उत्तरार्द्ध की ओर अग्रसर है तो रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या भी विशिष्ट अवसरों पर कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More