रामायण कालीन मान्यता का पौराणिक स्थल रामकुंड बदहाली का शिकार

रामायण कालीन मान्यता का पौराणिक स्थल रामकुंड बदहाली का शिकार|

बीकापुर_अयोध्या|

विकासखड क्षेत्र के तोरो माफी में स्थित रामायण कालीन मान्यता का पौराणिक स्थल रामकुंड को करीब एक दशक पूर्व आदर्श जलाशय रूप के रूप में चयनित किया गया था, अब इसी जलाशय को अमृत सरोवर के रूप में चयन कर लिया गया है।
राज्य अमृत सरोवर योजना अंतर्गत मनरेगा से रामकुंड सरोवर का 26 लाख रुपए की लागत से कायाकल्प कराया जा रहा है। तालाब के पूर्व में खुदाई कराई गई थी जिसके चलते तालाब काफी गहरा लेकिन तालाब का पूरा क्षेत्रफल जंगली झाड़ियों और खरपतवार से ढका हुआ है। तथा पूरी तरह सूखा पड़ा हुआ है।
बीकापुर जाना बाजार मार्ग के किनारे तोरो माफी में स्थित रामकुंड जलाशय से लोगों की धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है। अयोध्या की प्रसिद्ध 84 कोसी परिक्रमा परि क्षेत्र में शामिल है। तथा रामकुंड के समीप स्थित सीता कुंड 84 कोसी परिक्रमा का सातवा पड़ाव स्थल भी है। 84 कोसी परिक्रमा में शामिल साधु संत सीता कुंड के अलावा यहां स्थित रामकुंड की भी परिक्रमा करते हैं। करीब एक दशक पूर्व रामकुंड सरोवर का आदर्श जलाशय के रूप में चयन करके सौंदर्यीकरण कराया गया था। लेकिन कुछ ही समय बाद सरोवर बदहाल हो गया। सरोवर के चारों तरफ बनाई गई बाउंड्री वाल और गेट घटिया निर्माण के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। चरदीवारी के लिए लगाई गई ईट उठाकर चोर उठा ले गए। ग्राम पंचायत तोरो माफी में रामायण कालीन मान्यता के सीता कुंड, राम कुंड सहित करीब आधा दर्जन कुंड स्थित है। सभी प्राचीन धार्मिक कुंड 84 कोसी परिक्रमा परिक्षेत्र में शामिल है। जिस पर प्राचीन माइलस्टोन लगा हुआ है। कई कुंड बदहाल और अतिक्रमण की चपेट में भी हैं। प्रधान प्रतिनिधि अहमद रजा ने बताया कि चयनित अमृत सरोवर रामकुंड पर अभी साफ सफाई कराई जा रही है। तोरो माफी निवासी सुरेश चंद्र पांडेय, पंडित बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय, नंगा पांडेय, मोतीराम निषाद, राज कपूर गुप्ता सहित स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अमृत सरोवर के रूप में चयनित रामकुंड का इमानदारी से पूरे बजट के अनुसार सौंदर्यीकरण किया जाना चाहिए। इसके अलावा यहां स्थित अन्य प्राचीन पौराणिक कुडों का भी सौंदर्यकरण किया जाना चाहिए जो प्राचीन धार्मिक धरोहर हैं। लोगों में मान्यता है कि त्रेता युग में 14 वर्ष के वनवास से वापस आने के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने यहां की यात्रा करके यज्ञ और हवन पूजन किया था। श्री राम सांस्कृतिक शोध संस्थान द्वारा भी धार्मिक कुंड पर राम चरण चिन्ह की स्थापना कराई गई है|

editor

Recent Posts

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा दर्ज।

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More

1 day ago

“हर घर जल योजना” में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण।

"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More

2 days ago

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी।

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More

2 days ago

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की टीम ने की कार्रवाई।

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More

3 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216