रहस्यमय ढंग से गायब छात्र को पुलिस ने किया बरामद।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में विद्यालय जाते समय रास्ते से रहस्यमय ढंग से लापता हुए, कक्षा 4 के छात्र को दूसरे दिन बुधवार शाम को कड़ी मशक्कत के बाद कोतवाली पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।
चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के पूरे काली पंडित का पुरवा मंगारी निवासी 11 वर्षीय अभिषेक यादव कोतवाली क्षेत्र के असरेवा में संचालित एक निजी विद्यालय में कक्षा चार का छात्र है। अभिषेक यादव 26 नवंबर को सुबह करीब 8:30 बजे घर से स्कूल के लिए निकला था। शाम तक घर वापस नही आया। परिजनों द्वारा काफी तलाश की गयी लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। लापता छात्रा के पिता बंसी लाल यादव की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात के विरुद्ध धारा 137 (2) बीएनएस के तहत अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करके तलाश शुरू की गई। परिजन और कोतवाली पुलिस टीम मंगलवार की रात एवं बुधवार को दिनभर लापता छात्र को गांव और विद्यालय के आसपास, जंगल, खेत और विसुही नदी के किनारे तलाश करती रही लेकिन कुछ पता नहीं चला। बुधवार शाम को खजुराहट तिराहे के पास लापता छात्र अभिषेक यादव सकुशल मिल गया।
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि लापता छात्र ने बताया कि मंगलवार को वह विद्यालय जाने की बजाय किसी सवारी वाहन से अयोध्या चला गया था वहां दर्शन और घूमने टहलने के बाद बुधवार शाम को वापस लौट आया। लिखा पढ़ी के बाद बुधवार देर शाम को छात्र को परिजनों को सौंप दिया गया।
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More
जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा। अयोध्या। अयोध्या जिला अस्पताल अयोध्या में… Read More
पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज, देशविरोधी पोस्ट… Read More
पुत्र की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल। अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर जिले के… Read More
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने किया फार्मा इवैल्यूएशन पर मंथन। अयोध्या। अयोध्या… Read More