रविवार को खुले रहेगें परिषदीय विद्यालय।
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों व सरकारी माध्यमिक विद्यालय को सरकार ने एक अक्टूबर रविवार को खोलने का आदेश दिया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जानी है।ऐसे में उत्तरप्रदेश सरकार ने गांधी जयंती के ठीक पहले स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत एक अक्टूबर को 1 घंटे का श्रमदान कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि स्कूलों में विद्यार्थियों की प्रभात फेरी निकाली जाए साथ ही विद्यार्थी व शिक्षक विद्यालय परिसर की सफाई के दायित्व का भी निर्वहन करेंगे।