योगी सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है…………रुश्दी

रुदौली - अयोध्या
  • योगी सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है…………रुश्दी
  • मन्दिर मस्जिद व् जाति धर्म के मामलो में उलझाकर भाजपा जनता को असल मुद्दों से भटका रही है…..रुश्दी

FB IMG 1575866736851 - योगी सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है............रुश्दी✍रुदौली, अयोध्या

  • एक ओर भाजपा की केन्द्र व् प्रदेश सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है वहीँ दूसरी ओर देश खासकर उत्तर प्रदेश की माँ बहने व् बेटियां सुरक्षित नहीं है।यह बातें रूदौली विधान सभा क्षेत्र के हलीम नगर गांव शादी में शिरकत करने आये पूर्व विधायक सै0 अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां ने पत्रकार वार्ता में कही।
  • श्री रुश्दी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं की सुरक्षा के लिए कितनी संवेदन शील है इसका अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि उन्नाव की रेप पीड़िता की न तो समय से रिपोर्ट दर्ज की गयी और न आरोपियो से रेप पीड़िता की कोई सुरक्षा के इंतिज़ाम किये। सरकार में बैठे लोग महिलाओं की सुरक्षा करेंगे भी तो कैसे जब भाजपा के रेप आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को भाजपा सांसद साक्षी महाराज जी जन्म दिन की मुबारकबाद देते है।
  • 2014 में भाजपा सरकार गठन के पूर्व जब पियाज़ के दाम आसमान छूने लगे थे तो यही भाजपा के लोग और प्रधान मंत्री जी इसकी आलोचना करते नहीं थकते थे आज जब प्याज़ आम आदमी की थाली से दूर जा रही है तो यही भाजपा के नेता व् मंत्री कोई कह रहा है कि मैं प्याज़ खाता ही नहीं हूँ तो कोई कह रहा है प्याज़ खाने से कैंसर होता है।प्रदेश की योगी सरकार जनता की किसी भी समस्या का समाधान नहीं कर सकी है।कही भूख और क़र्ज़ से किसान आत्म हत्या कर रहा है,कही आवारा पशु किसान व् ग़रीब की जान व् फसल पर हमला कर रहे है।
  • सत्ता में बैठे लोगो को समस्याओं से कुछ लेना देना नहीं है।भाजपा के लोग जनता को सिर्फ मन्दिर मस्जिद व् धर्म जाति के मामलो में उलझा कर रोज़मर्रा की समस्याओं से ध्यान भटकाकर रखना चाहते है।
  • श्री रुश्दी ने कहा कि पूरे प्रदेश में क़ानून का राज समाप्त हो गया है जंगलराज क़ायम है।घर से निकला कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है।उन्होंने दावा किया कि जनता त्रस्त हो चुकी है और आने वाले विधान सभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जायेगा।
  • इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख निशात अली खान,शाह मसऊद हयात ग़ज़ाली,शहाब अख्तर खान,अबसार अहमद,हाफिज सबाहुद्दीन,इक़बाल उस्मानी,सै0 अली मियां सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *