IMG 20240317 153648 332 - यूपी में सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, जानिए कब होगा मतदान, कब होगा नामांकन।

यूपी में सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, जानिए कब होगा मतदान, कब होगा नामांकन।

लखनऊ

यूपी में सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, जानिए कब होगा मतदान, कब होगा नामांकन।

IMG 20240317 153648 332 - यूपी में सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, जानिए कब होगा मतदान, कब होगा नामांकन।

लखनऊ।

लखनऊ चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों का ऐलान कर दिया। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होगी। सबसे पहले पश्चिमी यूपी में मतदान होगा। अंत में पूर्वी उत्तर प्रदेश में होंगे। केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश सात चरणों में चुनाव कराया जाएगा। 4 जून को वोटो की गिनती होगी। पहले चरण का नामांकन 20 मार्च से शुरू होगा और मतदान 19 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण का नामांकन 28 मार्च से शुरू होगा और मतदान 26 अप्रैल को होगा। तीसरे चरण में नामांकन 12 अप्रैल को और मतदान 7 मई को होगा। चौथे चरण में 12 अप्रैल से नामांकन और 13 मई को मतदान होगा। पांचवें चरण का नामांकन 26 अप्रैल से शुरू होगा और मतदान 20 मई को होगा। छठे चरण में नामांकन 29 अप्रैल को शुरू होगा और मतदान 25 मई को होगा। सातवें और अंतिम चरण का नामांकन 7 मई को शुरू होगा और 1 जून को मतदान होगा। सभी चरण की गिनती एक साथ 4 जूनको होगी। लखनऊ में पांचवें चरण में और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सातवें चरण में मतदान होगा।

उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे जहां आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा। पार्टी ने अब तक यूपी में 51 कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर दी है। पांच सीटें सहयोगियों को दी है। सपा ने 36 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। बसपा भी एक दर्जन सीटों पर नाम घोषित कर चुकी है। कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी लेकिन नाम किसी का घोषित नहीं हुआ है। भाजपा की सहयोगी सुभासपा और रालोद के भी नाम घोषित हो चुके हैं। अपना दल एस का नाम अभी आना बाकि है।

images 3 5 - यूपी में सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, जानिए कब होगा मतदान, कब होगा नामांकन।

पहले चरण में 8 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (SC), मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत

दूसरे चरण में 8 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (SC), अलीगढ़, मथुरा।

तीसरे चरण में 10 सीटों पर 7 मई को मतदान संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली,

चौथे चरण में 13 सीटों पर 13 मई को मतदान शाहजहांपुर (SC), लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच

पांचवें चरण में 14 सीटों पर 20 मई को मतदान मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा,

छठे चरण में 14 सीटों पर 25 मई को मतदान सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (SC), आजमगढ, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही

सातवें चरण में 13 सीटों पर एक जून को मतदान महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (SC), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (SC)

उत्तर प्रदेश में अलग-अलग चरणों का लोकसभा चुनाव कार्यक्रम

पहला चरण :- नामांकन शुरू 20 मार्च, नामांकन की अंतिम तारीख 27 मार्च , नामांकन की जांच 28 मार्च , नाम वापसी 30 मार्च, मतदान 19 अप्रैल, मतगणना 04 जून 2024

दूसरा चरण :- नामांकन शुरू 28 मार्च नामांकन की अंतिम तारीख 04 अप्रैल,नामांकन की जांच 05 अप्रैल,नाम वापसी 08 अप्रैल ,मतदान 26 अप्रैल ,,मतगणना 04 जून 2024

तीसरा चरण:- नामांकन शुरू 12 अप्रैल, नामांकन की अंतिम तारीख 19 अप्रैल, नाम वापसी 22 अप्रैल, मतदान 07 मई,नामांकन की जांच 20 अप्रैल,मतगणना 04 जून 2024

चौथा चरण:-नामांकन शुरू 18 अप्रैल,नामांकन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल,नामांकन की जांच 26 अप्रैल,नाम वापसी 29 अप्रैल,मतदान 13 मई,मतगणना 04 जून 2024

पांचवां चरण:- नामांकन शुरू 26 अप्रैल, नामांकन की अंतिम तारीख 03 मई,नामांकन की जांच 04 मई,नाम वापसी 06 मई,  मतदान 20 मई, मतगणना 04 जून 2024

छठा चरण:- नामांकन शुरू 29 अप्रैल, नामांकन की अंतिम तारीख 06 मई, नामांकन की जांच 07 मई,नाम वापसी 09 मई,मतदान 25 मई,मतगणना 04 जून 2024

सातवां चरण:- नामांकन शुरू 07 मई, नामांकन की अंतिम तारीख 14 मई,नामांकन की जांच 15 मई, नाम वापसी 17 मई,मतदान 01 जून,मतगणना 04 जून 2024

यूपी में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ ही होगा। इनमें से तीन निधन के कारण और एक सजा के कारण रिक्त हुई है। शाहजहांपुर की ददरौल, लखनऊ पूर्व, बलरामपुर की गैंसड़ी और सोनभद्र की दुद्धी (ST) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा। ददरौल में चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी। लखनऊ पूर्व में पांचवें चरण (20 मई) को मतदान होगा। गैंसड़ी में छठे चरण (25 मई) में मतदान होगा। दुद्धी में आखिरी यानी सातवें चरण (1 जून) में मतदान होगा। इनका रिजल्ट भी चार जून को लोकसभा के साथ आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *