dg jail anand kumar decision due to corona infection relatives will not be able to send goods brough 1621430812 - यूपी के जेलों में कैदियों को सुधारने का मिलेगा मौका

यूपी के जेलों में कैदियों को सुधारने का मिलेगा मौका

अयोध्या उत्तर प्रदेश

यूपी के जेलों में कैदियों को सुधारने का मिलेगा मौका|

dg jail anand kumar decision due to corona infection relatives will not be able to send goods brough 1621430812 - यूपी के जेलों में कैदियों को सुधारने का मिलेगा मौका

अयोध्या|

उत्तर प्रदेश के जेलों में रहने वाले कैदियों को गायत्री मंत्र व हनुमान चालीसा का पाठ कराए जाने के साथ अब बंद जेलों में खुले आसमान के नीचे रहने की भी व्यवस्था तैयार की जा रही है। दरअसल यूपी के कारागार मंत्री सुरेश राही अयोध्या पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने राम जन्मभूमि पर दर्शन पूजन किया है कारागार मंत्री रामलला से निकलकर हनुमानगढ़ी गए हनुमानगढ़ी पर विराजमान भगवान की आरती उतारी और उनका आशीर्वाद लिया अयोध्या पहुंचे इस दौरान दावा किया कि जब कैदी जेलों से निकलकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें उनके जीवन स्तर में सुधार हो कैदियों के विकास के विषयों को लेकर हम कार्य कर रहे हैं। कारागार मंत्री सुरेश राही ने कहा कि कैदियों की सुविधा के लिए खुली जेलों की व्यवस्था की जा रही है जेलों के स्तर को सुधारा गया है व्यवस्थाएं पहले से अच्छी की गई हैं वही जेलों में हो रही मौतों पर कहा कि ऐसी कोई सूचना नहीं है कि जेलों में मौतों की संख्या बढ़ रही है मुख्तार अंसारी के द्वारा लगातार जेल बदले जाने पर कहा कि मुख्तार अंसारी कैदी हैं और उन्हें कैदी के ही जैसी सुविधा दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *