युवती की हत्या में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार, आजंमगढ़ के तालाब में मिले युवती के शव का हुआ खुलासा।
अम्बेडकरनगर_उत्तर प्रदेश।
अम्बेडकर नगर युवती का शव आजंमगढ़ के थाना अतरौलिया ग्राम पकडिहा के तालाब में मिलने के प्रकरण का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अम्बेडकरनगर में रहने वाली युवती के प्रेमी ने उसकी हत्या की थी। हत्यारोपी मोटरसाईकिल चोरी के मामले में पहले ही जेल जा चुका है।
थाना राजेसुल्तापुर इलाके के निवासी एक व्यक्ति ने मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसमें गायब युवती का शव आजमगढ़ में मिला था। पुलिस ने जांच के दौरान नाम प्रकाश में आने पर संदीप पाल, गौरव कुमार, राहुल, राहुल मौर्या, अर्चना सिंह को गिरफ्तार किया।
संदीप पाल ने पुलिस को बताया कि दुर्गेश के युवती से अवैध सम्बंध थे। जिसके बारे में मृतका के परिजनों को जानकारी थी। परिजन इसको लेकर समय समय पर रोकटोक करते थें। 29 दिसम्बर की रात दर्गेश मृतका को मोटरसाईकिल से भगा ले गया था। दुर्गेश ने योजननाबद्ध तरीके से हत्या की है।। वह मोटरसाईकिल चोरी में जेल चला गया है। पूरे घटनाक्रम के बारें में दूर्गेश बता सकता है।