युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पेड़ से लटकता मिला शव।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर थाना क्षेत्र में कैंसर रोगी मजदूर का शव पेड़ से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे दला गांव निवासी मृतक राम भवन प्रजापति के गले में करीब डेढ़ वर्ष से कैंसर था। जिसका इलाज लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना खंडासा क्षेत्र के पूरे दला गांव निवासी 45 वर्षीय राम भवन प्रजापति का गांव के दक्षिण ओर स्थित बाग में एक पेड़ की डाल से शव लटका हुआ मिला। जानकारी मिलते ही परिजनों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरीके से राम भवन को फंदे से नीचे उतरा। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
परिजनों की सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी खांडसा सुधीर त्रिपाठी, उपनिरीक्षक शैलेश द्विवेदी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक राम भवन के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।