युवक ने फांसी लगाई, घर में साड़ी के फंदे से लटका मिला।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र में एक 30 साल के युवक ने बुधवार रात फांसी लगा लगाकर जान दे दी। घर के कमरे में साड़ी के फंदे से लटका शव मिला। परिजनों के मुताबिक, युवक महेश भारती कुछ दिनों से परेशान था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।
मामला हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जाना के चौबेपुर गांव का है। महेश भारती कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर छत के पंखे से साड़ी के सहारे फांसी लगा ली। देर तक दरवाजा ना खुलने पर परिजनों ने झरोखे से देखा, तो महेश पंखे से लटक रहा था। लोगों ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी।
प्रभारी निरीक्षक थाना हैदरगंज मोहम्मद अरशद सहित पुलिस फोर्स ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या करने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले में मृतक सहित परिजनों के मोबाइल नंबर की जांच शुरू की है।
प्रभारी निरीक्षक थाना हैदरगंज मोहम्मद अरशद ने बताया- प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।