images 1 22 - युवक को अगवा कर की हत्या, तालाब में फेंका शव।

युवक को अगवा कर की हत्या, तालाब में फेंका शव।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश
युवक को अगवा कर की हत्या, तालाब में फेंका शव।

images 1 22 - युवक को अगवा कर की हत्या, तालाब में फेंका शव।

सुल्तानपुर।

सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में बीते 25 अक्टूबर को घर से गायब युवक का शव गांव से बाहर तालाब में शौच के लिए ग्रामीणों को दिखा। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक के शव को तालाब से बाहर निकाल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बझना गांव निवासी अजय चौहान का 20 वर्ष (पुत्र) विकास चौहान 25 अक्टूबर की सुबह घर से निकला। शाम तक जब वापस नहीं आया तो परिजनों ने युवक की खोजबीन शुरू की। सफलता नहीं मिलने पर कोतवाली जयसिंहपुर में तहरीर देते हुए युवक को खोजने की मांग करते हुए अनहोनी की आशंका जताई।

स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को तहरीर व युवक का फोटो लेकर गुमशुदगी दर्ज कर लिया। शुक्रवार की सुबह लहूलुहान अवस्था में युवक का मृत शव पीएचसी बझना के पीछे तालाब में मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया।

images 2 18 - युवक को अगवा कर की हत्या, तालाब में फेंका शव।

सूचना पर पहुंची पुलिस जहां युवक के शव को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही थी। वही महिलाओं ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए पीढ़ी कूरेभार मार्ग जाम कर दिया। कोतवाल ने मामले से उच्च अधिकारियों को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह, एसडीएम अरबिंद कुमार ने महिलाओं को समझा बुझा कर रास्ते को खुलवाया। सुरक्षा की दृष्टि से गोसाईगंज थानाध्यक्ष आरबी सुमन, भटमई चौकी इंचार्ज कन्हैया पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

मृतक युवक के पिता अजय चौहान ने कोतवाल प्रेमचन्द सिंह को नामजद तहरीर देते हुए बताया कि गांव के बगल के पिता पुत्र सुखदेव व विकास, सकरदेपुर निवासी राकेश वर्मा ने ही बीते दिनों धमकी दी थी। इन्ही लोगो ने मेरे बेटे की हत्या कर तालाब में शव फेक दिया है।

सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि मृतक युवक के पिता की तहरीर पर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया गया है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *