images 5 - युवक की मौत, नशे की हालत में रात भर बाहर पड़ा रहा, सुबह मिला शव।

युवक की मौत, नशे की हालत में रात भर बाहर पड़ा रहा, सुबह मिला शव।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

युवक की मौत, नशे की हालत में रात भर बाहर पड़ा रहा, सुबह मिला शव।

images 5 - युवक की मौत, नशे की हालत में रात भर बाहर पड़ा रहा, सुबह मिला शव।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रिश्तेदारी में आए 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान बैतीकला निवासी विकास निषाद के रूप में हुई है, जो पुहुपीं मजरा रजऊ पाठक का पुरवा में अपने रिश्तेदार के यहां आया था।

ग्रामीणों के अनुसार, विकास नशे की हालत में रात भर बाहर पड़ा रहा। सुबह जब उसकी जानकारी हुई, तो रिश्तेदारों ने उसे पीठ पर लादकर सड़क तक लाया। उन्होंने विकास को आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पीआरबी और स्थानीय पुलिस युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले गई, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह के अनुसार, विकास की शादी महज एक साल पहले हुई थी। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है। परिजनों की ओर से अगर कोई तहरीर मिलेगी, तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *