अयोध्या जिले के इनायत नगर थाने के ग्राम अहिरौली सलोनी में सोमवार को होली के दिन दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इनायत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली सलोनी निवासी राम प्रसाद कहार का बेटा अखिलेश 17 वर्ष होली खेलने के बाद दोस्तों के साथ गांव से थोड़ी दूर पर स्थित तालाब में नहाने गया था। जहां तालाब में पानी अधिक होने से वह डूबने लगा। साथी को डूबता देख उसके मित्रों ने गुहार लगायी। गुहार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे ,तो किशोर तालाब में डूब रहा था। ग्रामीणों द्वारा उसे बचाने के प्रयास के साथ परिजनों तथा पुलिस को सूचना दी।
इनायत नगर इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर स्थानीय लोगों की मदद से पानी में डूब रहे अखिलेश को बाहर निकाला गया। इलाज के लिए सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अखिलेश अपने माता-पिता का अकेला बेटा था। माता-पिता मेहनत मजदूरी करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। वह बलदेव विद्या पीठ इंटर कालेज में कक्षा 12 में पढ़ता था। पढ़ाई के साथ साथ ई-रिक्शा बैटरी की रिपेयरिंग करके पिता की मदद करता था। पूरे परिवार में शोक का आलम है।