युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, जांच में जुटी पुलिस।
रौनाही-अयोध्या।
अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत हाजीपुर बरसेन्डी के मजरे मदरवा में एक युवक का शव मंगलवार को पेड़ से लटकता मिला। सती चौरा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंगलवार सुबह ग्रामीण नित्य क्रिया के लिए निकले तो गांव से बाहर लगे एक पेड़ से कृष्ण कुमार (16) वर्ष (पुत्र) रामसागर का शव पेड़ से गमछे के सहारे लटक रहा था।
लोगों ने परिवार वालों को सूचना दी। चौकी प्रभारी सती चौरा गोविंद अग्रवाल ने बताया कृष्ण कुमार सोमवार रात घर से खाना खाकर निकला तो वापस ही नहीं लौटा। जिसका शव ग्रामीणों ने गांव के बाहर पेड़ से लटकता देखा। हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।