युवक का मिला शव, गांव में मचा हड़कंप पुलिस जांच कार्रवाई में जुटी।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में 17 वर्षीय युवक का संग्दिध परिस्थितियों में गांव से 500 मीटर दूर झाड़ी में मिला शव, गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर स्थानीय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। बीकापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धेनुवांवा मजरा सीताराम तिवारी का पुरवा निवासी जियालाल विश्वकर्मा का 17 वर्षीय (पुत्र) सचिन का शव गांव से उत्तर 500 मीटर दूर झाड़ी में मृत्यु अवस्था में पड़ा पाया गया।
जिसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज को मिलते ही पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है वहीं दूसरी तरफ युवक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। गांव के आसपास इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा होना शुरू हो गई है। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।