यात्री का बैग चुराने वाला कोच अटेंडेंट गिरफ्तार।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर महाकाल एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर महिला का बैग चोरी करने वाले कोच अटेंडेंट को जीआरपी टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन व नकदी बरामद की।
जीआरपी प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि गाड़ी संख्या 20414 महाकाल एक्सप्रेस के एसी कोच से यात्रा के दौरान तीन महीने पहले सिविल लाइन की गिरीश कुमारी जायसवाल का बैग चोरी हो गया था।
उन्होंने कोच अटेंडेंट भैरोपुर थाना कूरेभार के धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जीआरपी टीम ने बुधवार को प्लेटफार्म एक से आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन व नकदी बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। जीआरपी टीम में एसआई सिद्धार्थ सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार व अरविंद यादव शामिल रहे।