मौसम विभाग की पूर्व जानकारी से किसानों को होता है लाभ।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के कुमारगंज स्थित आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के कृषि मौसम विज्ञान विभाग एवं एसोशियेसन ऑफ एग्रोमेट्रोलॉजी चैप्टर द्वारा सभागार कक्ष में विश्व मौसम दिवस मनाया गया।
मुख्य अतिथि कुलपति डाॅ बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 23 मार्च को विश्व मौसम दिवस मनाया जाता है। किसानों को पूर्व में मौसम की जानकारी होने से उसे अपनी खेती किसानी की गतिविधियों पशुपालन, मुर्गीपालन, मछलीपालन, बागवानी, वानिकी फसलों के प्रबन्धन में काफी मदद मिलती है। इससे जहां एक ओर उसके समय, श्रम व पूंजी में बचत करके उसकी आमदनी में इजाफा किया जा सकता है।
विभागाध्यक्ष मौसम विभाग डॉ सीताराम मिश्र ने कहा अन्यान्य प्रयोगों की बदौलत आने वाले कुछ घण्टों से लेकर अगले कुछ दिनों तक के मौसम की भविष्यवाणी करने में सक्षम है।
पूर्व एग्रोमेट हेड, भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली डॉ केके सिंह ने मौसम पूर्वानुमान की आधुनिक तकनीकियों, सुदृढ़ संचालन एवं उससे होने वाले लाभों की चर्चा विस्तार से की।
डा. सुधीर कुमार मिश्र और डा. अतुल कुमार सिंह ने मौसम पूर्वानुमान के विशेष श्रेणियों तथा अल्पकालिक, मध्यम अवधि एवं दीर्घ अवधि मौसम पूर्वानुमान, तात्कालिक पूर्वानुमान से होने वाले लाभों पर विस्तार से चर्चा की। अधिष्ठाता कृषि डा. प्रतिभा सिंह समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।