मौत बनकर टूरिस्ट बस पर गिरा बरगद का पेड़, चीखों के बीच दो मरे-तीन जख्मी

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

12 07 2019 accident 1 19393841 - मौत बनकर टूरिस्ट बस पर गिरा बरगद का पेड़, चीखों के बीच दो मरे-तीन जख्मी

सुल्तानपुर-उत्तरप्रदेश

  • उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में शुक्रवार को अयोध्या जा रही टूरिस्ट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि जयसिंहपुर स्थित कटका के पास पहुंचते ही एक विशालकाय बरगद का पेड़ 45 यात्री सवार बस के ऊपर गिर गया।
  • घटना में बस के परखचे उड़ गए। हादसे में एक युवक और महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बुरी तरह जख्‍मी हुए। सूचना मिलते ही डीएम समेत अन्य अधिकारी मौके को रवाना हुए। आननफानन में घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
  •   मौत बनकर गिरा बरगद का पेड़ 
  • मामला गोसाईंगंज थाना क्षेत्र स्थित कटका का है। यहां प्रयागराज-अयोध्या बाईपास से शुक्रवार शाम करीब 7 बजे टूरिस्ट बस 45 या‍त्रियों का लिए जा रही थी। बस रामरती इंटर कॉलेज के पास हाइवे पर पहुंची थी कि रॉड के किनारे स्थित विशालाकाय बरगद का पेड़ गिर गया।
  • हादसे में टेंगेला वाली (45) व गोरिल राजू लंबा (40) निवासी मेरप्लाय जिला गोदावरी की मौत हो गयी। वहीं, तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 
  •  मची अफरा-तफरी 
  • उधर, बस हादसे की सूचना मिलते ही जिला अस्‍पताल को हाई अर्ल्‍ट पर कर दिया गया। आननफानन में तीन एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गईं। एडीशनल एसपी शिवराज के मुताबिक, आंध्रा की बस अयोध्या जा रही थी।
  • कटका के पास हादसा हुआ है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। घायल यात्री आंध्रा वासी होने की वजह से अभी उनके नाम-पता की जानकारी नहीं हो सकी है।
  • ऐसे लगा जैसे बम का धमाका हुआ
    बस पर डाल गिरते ही ऐसे लगा जैसे बम का धमाका हो गया। नजारा देखकर सभी दंग रह गए। एक बस बरगद की डाल से दबी थी। अंदर सवार लोग मदद की गुहार लगा रहे थे। स्थानिया निवासी विनोद सिंह ने बताया कि अपने साथी रवि व अन्य के साथ मौके पर पहुंचे।
  • पुलिस को सूचित कर बस में सवार यात्रियों को निकालने की कोशिश की। खिड़की के शीशे तोड़कर सभी को बस के अंदर से बाहर निकाला गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *