IMG 20231001 134614 936 - मोबाइल फोन से ट्रेस हुई फंदे से लटकी मृतका की लोकेशन।

मोबाइल फोन से ट्रेस हुई फंदे से लटकी मृतका की लोकेशन।

रुदौली-अयोध्या
मोबाइल फोन से ट्रेस हुई फंदे से लटकी मृतका की लोकेशन।

IMG 20231001 134614 936 - मोबाइल फोन से ट्रेस हुई फंदे से लटकी मृतका की लोकेशन।

रूदौली_अयोध्या।

अयोध्या जिले के रुदौली कोतवाली के बिजड़ी गांव में आम के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटके एक महिला के शव की जानकारी उसकी मोबाइल के लोकेशन से हुई। पुलिस ने पति की ओर से दर्ज कराई गई गुमशुदगी पर मृतका के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो घटना सामने आई।

कोतवाली रुदौली के ग्राम बिजड़ी में गुरुवार को लालता प्रसाद यादव की पत्नी अमरावती से घरेलू बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इससे नाराज पत्नी बिना बताए चली गई। देर रात और सुबह तलाश करने पर अमरावती नहीं मिली तो पति ने कोतवाली रुदौली में शुक्रवार को गुमशुदगी दर्ज कराई।

कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम बिजड़ी के लालता की पत्नी अमरावती के मोबाइल की लोकेशन पर उसका शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में लगे आम के पेड़ से लटकता पाया गया। बताया कि नायब तहसीलदार रुदौली अनूप श्रीवास्तव की मौजूदगी में शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *