images 4 - मोबाइल चोर गिरफ्तार, बैंक से चुराया था महिला का फोन, पुलिस ने सर्विलांस की मदद से किया अरेस्ट।

मोबाइल चोर गिरफ्तार, बैंक से चुराया था महिला का फोन, पुलिस ने सर्विलांस की मदद से किया अरेस्ट।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

मोबाइल चोर गिरफ्तार, बैंक से चुराया था महिला का फोन, पुलिस ने सर्विलांस की मदद से किया अरेस्ट।

images 4 - मोबाइल चोर गिरफ्तार, बैंक से चुराया था महिला का फोन, पुलिस ने सर्विलांस की मदद से किया अरेस्ट।

अयोध्या।

अयोध्या पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनायत नगर थाना पुलिस ने आकाश दूबे नाम के आरोपी को छिवली गांव की तरफ जाने वाली सड़क से पकड़ा। आरोपी ने 4 मार्च को बैंक ऑफ बड़ौदा की मिल्कीपुर शाखा से एक मोबाइल समेत अन्य समान चुराया था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी आकाश दूबे क्षेत्र के शाहगंज बाजार का रहने वाला है। उसने ज्योति पाण्डेय का मोबाइल चुराया था। ज्योति पूरे पाण्डेय पलीअचलपुर, थाना तारुन अयोध्या की रहने वाली हैं। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक झोला बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ थाना इनायत नगर में धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपी को थाने ले आई जहां उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार पाण्डेय की टीम ने की। टीम में उपनिरीक्षक रवींद्र सिंह, आलोक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल ऋषिकेश दूबे और कांस्टेबल रामाज्ञा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *