शिवप्रसाद वर्मा पुत्र स्व• काशी प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम श्रीपालपुर संग्रामपुर सदर जिला बस्ती के निवासी थे। जो दिनांक 09/09/2019 को लखनऊ मेडिकल कॉलेज लखनऊ के न्यूरोलॉजी विभाग में दवा कराने के लिए गए थे जिसमें उनका ऑपरेशन भी होना था लेकिन वह वहां से गायब हो गए जिससे उनके साथ में आए परिजन राजेश कुमार भतीजे व अन्य संबंधी ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिले और उन्होंने थाना केजीएमसी लखनऊ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तथा जगह-जगह चौराहे पर पोस्टर भी लगवाएं लेकिन उन्हें खोजने में असफल रहे।
आज सुबह-सुबह ग्राम गनौली के ग्राहक सेवा केंद्र PNB गनौली में बैंक मित्र ज्ञान प्रकाश दुबे ने दुकान के पास टहलते हुए व्यक्ति को देखा जो काफी भूखा प्यासा व उसके शरीर में में यूरिन बैग लगा था। जिसके पश्चात बीसी ज्ञान प्रकाश दुबे ने उसको चाय पानी व भोजन करा कर उसका नाम और पता पूछा जिसने अपना नाम शिव प्रसाद वर्मा उम्र लगभग 55 वर्ष ग्राम श्रीपालपुर थाना वाल्टरगंज जिला बस्ती उत्तर प्रदेश का निवासी बताया इसके पश्चात ज्ञान प्रकाश दुबे ने वहां के थाना अध्यक्ष से बात करके घरवालों को सूचना दी जिसके पश्चात उनके परिजन व रिश्तेदार जो लखनऊ में व अन्य जिलों में खोजबीन कर रहे थे सूचना मिलते ही उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और उनसे मिलने भतीजे राजेश कुमार वर्मा व अन्य परिजन ग्राहक सेवा केंद्र गनौली थाना पटरंगा जिला अयोध्या पहुंच गए।
अपने परिजनों को देखते ही शिव प्रसाद वर्मा के नेत्रों से आंसुओं की धारा निकल पड़ी और उनके परिजन सभी लोगों का आभार जताते हुए शिवप्रसाद को अपने साथ लेकर घर चले गये। जिसमें प्रमुख रुप से दिनेश कुमार दुबे प्रदेश सचिव भाकियू, सूरज पांडे, संदीप दुबे राहुल पांडे, वेद प्रकाश दुबे, राजकरन यादव आदि लोग मौजूद रहे।