मेडिकल कॉलेज में तक सर्वर ठप, पंजीकरण व रिपोर्ट के लिए जूझते रहे मरीज।
अयोध्या।
अयोध्या राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शननगर में सोमवार को सर्वर ठप होने से खून जांच व रिपोर्ट प्राप्त करने आए मरीजों को उमस भरी गर्मी में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब दो घंटे बाद सर्वर दुरुस्त होने पर बमुश्किल जांचें हो सकीं, तब तक कई मरीज बिना जांच कराए ही लौटने को विवश हुए।
मेडिकल कॉलेज में सुबह अचानक सर्वर ठप हो गया। इस वजह से माइक्रोबायोलॉजी व पैथोलॉजी से संबंधित तमाम जांचों के लिए न तो पंजीकरण हो सका ना ही मरीजों को रिपोर्ट ही मिल सकी। मरीज सुबह करीब नौ बजे से ही काउंटर पर लगाए खड़े रहे। कुछ लोग तो बिना जांच कराए व रिपोर्ट लिए ही चले गए, लेकिन कुछ तमाम संघर्ष करके डटे रहे। करीब 11:30 बजे के लगभग दोबारा सर्वर चालू हुआ तो रुके हुए लोगों की जांच हो सकी।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सत्यजीत वर्मा ने बताया कि कुछ समय के लिए सर्वर ठप होने से दिक्कत हुई थी। 12 बजे के बाद मरम्मत होने पर जांच व रिपोर्ट वितरण किया गया है।