मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, शनिवार का दिन सफाई दिवस के रूप में मनाया जाए ,सीएमओ।
अयोध्या।
अयोध्या जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण। शनिवार 17/05/2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार बनियान ने शाम 3.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई का निरीक्षण किया।
सभी स्थानों पर संपूर्ण चिकित्सालय परिसर,ओपीडी संचालन,आकस्मिक सेवा,जनरल वार्ड,जेएसवाई वार्ड,हीट वेव हेतु कोल्ड रूम,कोल्ड चेन प्वाइंट गहनता से देखा साथ ही सभी जगह के अधीक्षकों को निर्देशित किया कि सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को सफाई दिवस के रूप में मनाया जाए एवं चिकित्सालय के पूरे परिसर में फैली गंदगी को साफ किया जाए।
निरीक्षण में एसीएमओ डॉक्टर पी के गुप्ता,डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश चौधरी,एआरओ प्रवीण त्रिपाठी,डीपीएम राम प्रकाश पटेल,मनोज मौर्य,आरबीएसके कोऑर्डिनेटर डॉ मो. हम्माद एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।