अयोध्या आस-पास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री अयोध्या जी में आज जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री अयोध्या जी में आज जनसभा को संबोधित किया।

अयोध्या।

राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से चुनावी सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अयोध्या को विश्व के फलक पर ले जाने का ऐलान किया।
नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहुत जल्द ही सूर्यवंश की नगरी अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी बन जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी चलने में थोड़ी परेशानी जरूर हो रही होगी, लेकिन मैं दावा करता हूं साल के अंत तक देश-दुनिया की भी सड़कें अयोध्या के मुकाबले नहीं होगी। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन जाने के बाद विदेशों से भी यहां फ्लाइट आ सकेगी।
राजकीय इंटर कॉलेज में गुरुवार की दोपहर सवा तीन बजे सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उतरा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने 25 मिनट के भाषण के दौरान समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्हांने कहा कि जो लोग 2017 से पहले अयोध्या आने से कतराते थे। उनमें अब अयोध्या को देखने की होड़ मची हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या को बनाने की जो परिकल्पना की थी वह अब पूरी हो रही है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या के सोलर सिटी बनने के बाद बिजली की कमी नहीं होगी। घर की खाली छतों का उपयोग सोलर पैनल लगाने के लिए होगा। सरयू का किनारा हो या फिर स्कूल-कॉलेज की छतें सभी जगहों पर सोलर पैनल लगेगा। डबल इंजन सरकार की ही देन है कि प्रदेश अब गुंडों-मवालियों से नहीं बल्कि उत्सव और महोत्सव से पहचाना जा रहा है। दीपोत्सव इसका जीता-जागता उदाहरण है।
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने आने के बाद बूचड़खाने बंद करा दिए। एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया। यही नहीं जनपद और नगर निगम को अयोध्या का नाम दिया। जनपद के जनप्रतिनिधि लगातार कार्य कर रहे हैं उसी की देन है कि अयोध्या चमक रही है। अमृत मिशन के तहत हर घर नल योजना के लिए 182 करोड़ की परियोजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है। आने वाले दिनों में 25 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। सरयू में भी पर्यटन की दृष्टि से ढेरों विकास कार्य होने हैं।
इस दौरान सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्त, रामंचद्र यादव, अमित सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, महापौर प्रत्याशी गिरीशपति त्रिपाठी, अन्य निकायों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र व चुनाव संयोजक कमलेश श्रीवास्तव समेत वार्ड के पार्षद प्रत्याशी भी सभा में मौजूद रहे।
editor

Recent Posts

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा दर्ज।

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More

1 day ago

“हर घर जल योजना” में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण।

"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More

1 day ago

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी।

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More

1 day ago

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की टीम ने की कार्रवाई।

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More

2 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216