images 16 - मिल्कीपुर विधायक और तहसीलदार की गाडियां टकराई।

मिल्कीपुर विधायक और तहसीलदार की गाडियां टकराई।

मिल्कीपुर-अयोध्या
मिल्कीपुर विधायक और तहसीलदार की गाडियां टकराई।

images 16 - मिल्कीपुर विधायक और तहसीलदार की गाडियां टकराई।

अयोध्या। 

अयोध्या जिले के  पूराकलंदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रानी बाजार के निकट ओवरब्रिज पर मिल्कीपुर विधायक व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद तथा तहसीलदार मिल्कीपुर की गाड़ियां आमने-सामने से टकरा गईं। भीषण रूप से हुई इस दुर्घटना में दोनों गाड़ियों पर सवार सभी लोग बाल बाल बच गए।

images 1 3 - मिल्कीपुर विधायक और तहसीलदार की गाडियां टकराई। जानकारी के अनुसार मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद अयोध्या से अपने विधानसभा क्षेत्र में एक शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधने जा रहे थे तभी हाईवे रानी बाजार ओवरब्रिज पर विपरीत दिशा से मिल्कीपुर तहसीलदार प्रदीप कुमार की गाड़ी ने विधायक की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना में विधायक अवधेश प्रसाद के साथ-साथ तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार,नायब तहसीलदार श्वेताभ सिंह व आनंद प्रकाश राय बाल-बाल बच गए।

घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री के सैकड़ो समर्थक घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंची थाना पूराकलंदर की पुलिस ने दुर्घटना में दोनों पक्षों में से किसी के घायल न होने से राहत की सांस लिया और सड़क पर लगे जाम को खुलवाते हुए आवागमन को बहाल कराया। दुर्घटना के बाद मिल्कीपुर विधायक व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए दूसरी गाड़ी से रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *