अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय परिसर में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 179 जोड़ों की शादी हुई। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र से 72 व अमानीगंज ब्लॉक क्षेत्र से 69 तथा हैरिंग्टनगंज ब्लॉक क्षेत्र से 34 और नगर पंचायत कुमारगंज क्षेत्र से चार कुल 179 जोड़े एक-दूसरे का हाथ थाम परिणय सूत्र में बंधे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह एवं विशिष्ट अतिथि मिल्कीपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह की योजना मुख्यमंत्री योगी जी ने गरीबों की सुविधा एवं सम्मान के लिए शुरू किया है।
उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम सामूहिक विवाह की शुरुआत भगवान श्री राम के विवाह के साथ जनकपुर से शुरू हुआ था। जिसमें कई शादियां एक साथ हुई थी। यह परंपरा तभी से चली आ रही है। उन्होंने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सिर्फ 10 हजार रुपए ही मिलते थे। लेकिन हमारी सरकार में 35 हजार खाते में जाते हैं, बाकी पैसों का गृहस्थी संबंधित सामान दे दिया जाता है। कुल मिलाकर 51 हजार रुपए मिलता है। उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा आमजन के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद ने सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचकर नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया और गरीबों के लिए सामूहिक विवाह योजना को कल्याणकारी बताया। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी आर पी सिंह, उप जिलाधिकारी अमित जायसवाल, खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर मोनिका पाठक, खंड विकास अधिकारी हैरिंग्टनगंज अनीश मणि पाण्डेय, बीडीओ अमानीगंज चंद्र प्रकाश उपाध्याय, एडीओ पंचायत आत्माराम ओझा, विधायक प्रतिनिधि अमित प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख अमानीगंज प्रतिनिधि पवन सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More