अयोध्या उत्तर प्रदेश

मिल्कीपुर उपचुनाव में 65 प्रतिशत से अधिक लोगों ने किया मतदान।

मिल्कीपुर उपचुनाव में 65 प्रतिशत से अधिक लोगों ने किया मतदान।

मिल्कीपुर_अयोध्या। 

अयोध्या जिले के मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदाताओं में अच्छा उत्साह रहा। पांच बजे 65.25 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह से ही मतदाता की लाइन पोलिंग बूथ पर लगने लगी। 2002 के मिल्कीपुर उपचुनाव में 54.58 ने वोट डाले थे। 2007 में 49.85, 2017 में 58.46 तथा 2022 में 60.58 प्रतिशत वोट पड़े थे। उपचुनाव होने के कारण कम वोटिंग प्रतिशत होने का अनुमान राजनीति के जानकार लगा रहे थे। परन्तु अनुमानों के विपरीत मिल्कीपुर चुनाव में रिकार्ड मतदान हुआ। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। 

लेकिन इस बार के उपचुनाव में सुबह से लेकर शाम 5 बजे 65.25 प्रतिशत पड़ा। वोटिंग के दौरान लगातार सपा की तरफ से आरोप लगाया जाता रहा। एक्स पर पोस्ट कर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर से लगाया जाता है। सपा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। जिला निर्वाचन अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे।

प्राथमिक विद्यालय नरेंद्रा भादे बूथ संख्या 182 पर शांति पूर्वक मतदान होता मिला। वही घाटम पुर में सपा प्रत्याशी अजीत सिंह और बूथ एजेंट के बीच मतदान को लेकर बहस हो गई। भाजपा एजेंट का आरोप था कि सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा गलत वोट डाला जा रहा था जबकि सपा समर्थकों का आरोप भाजपा पर लगाया जा रहा था। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मतदान के समय जहां युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला वही बुजुर्गों ने भी लोगतंत्र के पर्व में अपना मत डाल कर विधायक का चुनाव करने में भागीदार बने। आदर्श बूथ 155 शिवनाथपुर में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया, जो युवा मतदाताओं को खूब भाया। वही दूसरी ओर रामचरन इंटर कालेज बवा में, 164, 165, 166, 167 और 168 आदि पांच बूथ बनाए गए जहां पर युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया। युवक और युवतियां मतदान करने के उपरांत सेल्फी लेते नजर आए।

अकमा, बिरौली झाम, इटौंजा, देवगांव, रसूलपुर लिलहा, रानिकपुर, तिन्दोली, कटघरा कुचेरा, अछोरा व मिल्कीपुर, इनायतनगर, भाईपुर बारून समेत सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। एसएसबी की निगरानी में मतदान के बाद पोलिंग पार्टियां स्ट्रांग रूम को रवाना हुई। शाम पांच बजे तक 65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।

editor

Recent Posts

जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा।

जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा। अयोध्या। अयोध्या जिला अस्पताल अयोध्या में… Read More

3 days ago

पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज, देशविरोधी पोस्ट करने का आरोप।

पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज, देशविरोधी पोस्ट… Read More

3 days ago

पुत्र की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल।

पुत्र की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल। अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर जिले के… Read More

3 days ago

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने किया फार्मा इवैल्यूएशन पर मंथन।

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने किया फार्मा इवैल्यूएशन पर मंथन। अयोध्या। अयोध्या… Read More

3 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216