मिल्कीपुर उपचुनाव में लगे योग्य कर्मियों की ड्यूटी’, डीएम को ज्ञापन देकर सपा ने की मांग।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव को निष्पक्ष तरीके से कराने को लेकर गुरुवार को जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में सपा के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह से मुलाकात की।
जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि 5 फरवरी को होने वाले मिल्कीपुर उपचुनाव पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ कराया जाए। इसके अलावा सपा से जुड़े कुछ लोग राजधानी में चुनाव आयोग के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। ज्ञापन में महंत राजू दास पर भी कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन के बाद शहर के एक होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो।
पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि इस बार के चुनाव में जनता अपने मताधिकार का प्रयोग सच्चाई और ईमानदारी के लिए करेगी।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, अनूप सिंह, आकिब खान, शावेज एडवोकेट, अमृत राजपाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।