318570167 881571512848578 2054014673339867518 n - मासूम छात्रा के साथ शिक्षक ने किया छेड़छाड़, बीएसए ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

मासूम छात्रा के साथ शिक्षक ने किया छेड़छाड़, बीएसए ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

अयोध्या आस-पास

अयोध्या में मासूम छात्रा के साथ शिक्षक ने किया छेड़छाड़, बीएसए ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित|

318570167 881571512848578 2054014673339867518 n - मासूम छात्रा के साथ शिक्षक ने किया छेड़छाड़, बीएसए ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

अयोध्या|

जिले में एक शिक्षक ने मासूम छात्रा के साथ अश्लील हरकत व छेड़छाड़ की। परिजनों की शिकायत के बाद हुई जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामला जिले के तिहुरा मांझा में संचालित कम्पोजिट विद्यालय का है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने गुरुवार की देर शाम बताया कि शिकायत पर जांच कराई गई,जो सही पाई गई। आरोपी शिक्षक सहायक अध्यापक श्रीराम सरकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा इसकी शिकायत की गई थी। परिजनों ने शिकायत में कहा था कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान आरोपी शिक्षक ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की। जिस पर पीड़ित छात्रा ने परिवार वालों को पूरे मामले की जानकारी दी। शिक्षक की हरकत से क्षुब्ध परिजनों ने आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *