मासूम को धमकाकर सामूहिक कुकृत्य में तीन किशोर गिरफ्तार।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के पूराकलन्दर थाना क्षेत्र निवासी एक दलित बालक को धमकाकर सामूहिक कुकृत्य के मामले में पुलिस ने आरोपी तीनों किशोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड को सूचित करने के बाद पीड़ित का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया और परिवार की शिकायत पर धमकी, अप्राकृतिक दुराचार के साथ पाक्सो और एससी-एसटी एक्ट के तहत नामजद केस पंजीकृत किया है। पड़ोसी थाने रौनाही के सीमा स्थित गाँव का एक दलित बालक बुधवार की शाम गाँव के बाहर बाग़ की ओर गया था, जहां पहले से बाग़ की रखवाली के लिए मौजूद तीन किशोरों ने मासूम बालक पर बाग़ से आम चोरी करने का आरोप लगाया और धमकाकर थोड़ी दूर स्थित तालाब के पास सुनसान में ले गए तथा तीनों ने जबरदस्ती बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया। रास्ते में अचेत जैसे हाल में पड़े पीड़ित बालक को देख एक महिला ने मामले की जानकारी परिवार को दी तो बालक के हाल और उससे पूछताछ के बाद पूरे मामले की जानकारी हुई। जिसके बाद पूराकलंदर पुलिस ने पीड़ित बालक को मेडिकल और उपचार के लिए अस्पताल भेजवाने के साथ परिवार की तहरीर पर गुरूवार को 14 से 16 वर्ष आयु वर्ग के तीन किशोरों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया था।

शुक्रवार को सीओ अयोध्या एसके गौतम ने बताया कि पूराकलन्दर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित मोहिउद्दीनपुर स्थित आम की बगिया से हिरासत में लिए गए प्रकरण में नामजद तीनों किशोर अपचारियों को गिरफ्तार किया है। मामला किशोर से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने दर्ज धमकी, अप्राकृतिक दुराचार के साथ पाक्सो और एससी-एसटी एक्ट के तहत इस केस में तीनों को मेडिकल परीक्षण के बाद किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया है।