untitled 24 copy12 - मां-बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एक ही बेड पर मिले शव।

मां-बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एक ही बेड पर मिले शव।

बीकापुर - अयोध्या

मां-बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एक ही बेड पर मिले शव।

untitled 24 copy12 - मां-बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एक ही बेड पर मिले शव।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले में  बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के भावापुर गांव में हुई। जहां 75 वर्षीय मां और 32 वर्षीय बेटे की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक दोनों बीमार चल रहे थे।

पुलिस का कहना है कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। दबी जुबान से पुलिस भी मां और बेटे की एक साथ मौत को संदेहास्पद मान रही है। 

भावापुर गांव की रहने वाली 65 वर्षीय किच्ची निषाद पत्नी डोलई निषाद और उसका बेटा इन्द्रराम (पुत्र) डोलई निषाद बुधवार सुबह बिस्तर पर मृत पाए गए। दोनों की एक साथ मौत से परिवार में हड़कंप मचा गया। ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर कोतवाल लालचंद सरोज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मौके से बिस्तर और रात खाए भोजन की पड़ताल की है। जांच के लिए नमूने लिए हैं जिन्हें परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजने की बात कही है। आसपास के लोगों की ओर से भी मां बेटे की एक साथ मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है। 

मृतका की भाभी इंद्रावती की ओर से बीमारी से मौत की बात किसी के गले नहीं उतर रही है। भाभी के अनुसार मृतका किच्ची फालिज की शिकार थी जबकि बेटा मिर्गी से पीड़ित बताया गया है। हालांकि फालिज और मिर्गी से मौत न पुलिस समझ पा रही है न पड़ोसी। मृतका का बड़ा भाई बिंदेश्वरी निषाद पत्नी के साथ गुजरात में रोजगार कर रहा है। परिवार में अन्य लोग ही यहां रहते हैं। 

मां और बेटे के मौत की छानबीन शुरू कर दी गई। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *