314129708 559713436160828 575931075912741342 n - महिला ने लगाया फोन पर दारोगा द्वारा अश्लील बातें करने का आरोप|

महिला ने लगाया फोन पर दारोगा द्वारा अश्लील बातें करने का आरोप|

अयोध्या आस-पास

महिला ने लगाया फोन पर दारोगा द्वारा अश्लील बातें करने का आरोप, एसएसपी से शिकायत|

314129708 559713436160828 575931075912741342 n - महिला ने लगाया फोन पर दारोगा द्वारा अश्लील बातें करने का आरोप|

अयोध्या|

जिले के थाना रुदौली में एक महिला ने मारपीट की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया था। इस मुकदमें को लेकर यहां तैनात एक दारोगा ने उसका नम्बर लिया। अब महिला का आरोप है कि दारोगा उससे अश्लील बातें करता है। परेशान होकर उसने मामले की शिकायत एसएसपी से की है।
महिला का कहना है कि दारोगा विनय यादव बार बार फोन करके उसे अपने पास बुलाते है। फोन पर कहते है कि तुम हमारा काम करों हम तुम्हारा काम कर देंगें। वह थाने पर दर्ज धारा 323, 504, 506 की वादी मुकदमा तथा पीड़िता है। जब मुकदमें की पैरवी के लिए वह थाने गयी थी तो दारोगा ने उससे नम्बर ले लिया। अब इसी नम्बर पर फोन करके वह परेशान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *