%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%AB%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%97 - महानिदेशक परिवार कल्याण लखनऊ व अपर निदेशक (आरसीएच) परिवार कल्याण ने चिकित्सालयों का किया निरीक्षण।

महानिदेशक परिवार कल्याण लखनऊ व अपर निदेशक (आरसीएच) परिवार कल्याण ने चिकित्सालयों का किया निरीक्षण।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

महानिदेशक परिवार कल्याण लखनऊ व अपर निदेशक (आरसीएच) परिवार कल्याण ने चिकित्सालयों का किया निरीक्षण।

ग्ग्ग्ग 1 - महानिदेशक परिवार कल्याण लखनऊ व अपर निदेशक (आरसीएच) परिवार कल्याण ने चिकित्सालयों का किया निरीक्षण।

अयोध्या।
अयोध्या जिले में आज  02/052025 को डायरेक्टर जनरल (डी.जी.) परिवार कल्याण,लखनऊ डॉ सुषमा सिंह एवं अपर निदेशक (आर सी एच),परिवार कल्याण डॉ शारदा चौधरी ने जिला अयोध्या के विभिन्न चिकित्सालयों की स्वास्थ्य व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिला महिला चिकित्सालय को देखा वहां पर ओपीडी संचालन,औषधीय गुणवत्ता एवं वितरण,प्रसव कक्ष,ऑपरेशन कक्ष एवं नवजात शिशुओं की देखभाल हेतु, एस एन सी यू यूनिट को गहनता से देखा एवं वहां पर उपस्थित मरीजों से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की।

495151973 984673713879806 7895319486339629987 n - महानिदेशक परिवार कल्याण लखनऊ व अपर निदेशक (आरसीएच) परिवार कल्याण ने चिकित्सालयों का किया निरीक्षण।

इसके उपरांत राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज,दर्शन नगर में कुपोषित बच्चों के इलाज हेतु एन आर सी यूनिट को हिट वेव से बचाव हेतु बने कोल्ड रूम एवं वार्डो,वहां पर नवजात शिशुओं की देखभाल हेतु एस एंस सी यू यूनिट,ऑपरेशन कक्ष आदि को देखा । इसके उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरा बाजार में निरीक्षण किया।
निरीक्षण में ओपीडी संचालन,औषधी निरीक्षण एवं औषधीय की उपलब्धता,आकस्मिक सेवा,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के विभिन्न कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति,अभिलेखों का रखरखाव की उपलब्धता,आकस्मिक सेवा,एन बी एस यू यूनिट,गहनता से देखा साथ ही वहां के अधीक्षक को निर्देशित किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पैदा नवजात शिशुओं को आवश्यकतानुसार एन बी एस यू यूनिट में रखा जाय।

ग्गग्गग्गग - महानिदेशक परिवार कल्याण लखनऊ व अपर निदेशक (आरसीएच) परिवार कल्याण ने चिकित्सालयों का किया निरीक्षण।

इसके पश्चात् आयुष्मान आरोग्य मंदिर बरसेंडी का निरीक्षण किया। वहां पर उपस्थित सीएचओ,एएनएम,आशा संगिनी,एवं आशा से टीकाकरण के विषय में जानकारी ली साथ ही टेलीकंसल्टेंसी को अपने सामने मरीज से वार्ता को सुना साथ ही एन सी डी प्रोग्राम में उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं को जाना। डायरेक्टर जनरल (डी. जी.) परिवार कल्याण,महोदया सीएचओ एवं एएन एम द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं से संतुष्ट थी।
उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ संदीप शुक्ला,डीपीएम राम प्रकाश पटेल,डीसीपीएम एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *