अभिषेक मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी अयोध्या का महानगर जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर मिल्कीपुर के युवा भाजपा नेता रविकांत तिवारी उर्फ मोनू भैय्या ने स्वागत अभिनन्दन किया। दर्जनों साथियों के साथ अयोध्या आवास पहुंच कर माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
युवा नेता रविकांत तिवारी उर्फ मोनू भैय्या ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की सराहना करते हुए कहा कि अयोध्या महानगर की कमान अभिषेक मिश्रा को देकर युवाओं पर विश्वास जताया है उसके लिये जिला संगठन सदा आभारी रहेगा। वह नए जोश के साथ सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे व संगठन व सरकार के विश्वास पर खरा उतरेंगे।
इस मौके पर परमानंद मिश्रा, मोहित मिश्रा, आशेष यादव विकास यादव व दर्जन भर लोग मौजूद रहे।