महाकुंभ से लगातार अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालु, मण्डलायुक्त और आईजी लगातार व्यवस्थाओं का कर रहे निरीक्षण।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी अयोध्या में महाकुंभ से स्नान कर लगातार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इससे प्रशासन की चुनौतियां बढ़ गयी है। नगर में रूट डायवर्जन लागू किया गया है और नगर को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। अयोध्या धाम में किसी भी तरीके के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। शहर के बाहर होल्डिंग एरिया बनाया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई किलोमीटर लंबा वाहनों का जाम लगा हुआ है।
महाकुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन अयोध्या द्वारा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। उपजिलाधिकारी बीकापुर ने बताया कि प्रयागराज से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होल्डिंग एरिया मिलिट्री ग्राउण्ड निकट तहसील व परशुराम डिग्री कॉलेज तारुन में बनाया गया है, जहां पर पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी, लाइट, मोबाइल टॉयलेट आदि के साथ साथ जनसहयोग से श्रद्धालुओं के लिए खाने की भी व्यवस्था की गयी है। यहां पर श्रद्वालु लगातार आ रहे है और विश्राम भी करते है।
इसी के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी वहां पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे चलाये जा रहे है। श्रद्धालुओं द्वारा होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की प्रशंसा की जा रही है प्रशासन की लगातार कोशिश है कि श्रद्धालुओं को यथा शीघ्र श्रीरामलला के दर्शन हेतु यहां से भेजा जा सकें। मण्डलायुक्त गौरव दयाल व आई0जी0 प्रवीण कुमार महाकुम्भ 2025 के दौरान लाखों की संख्या में श्रीराम मंदिर दर्शन हेतु अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं को सुगम श्री राम मंदिर दर्शन सुनिश्चित कराने हेतु सतत रूप से भ्रमणशील रहकर निरीक्षण कर रहे है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More