सुरेन्द्र सिंह-नितेश सिंह मवई अयोध्या जनपद मवई थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव की वनराजा बस्ती में सोमवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से सात घरों की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। क्षेत्रवासियों के मुताबिक सोमवार की सुबह लगभग दस बजे रज्जनलाल के मकान के पीछे से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। जब तक लोग आग को बुझाने की कोशिश करते देखते ही देखते आग ने पूरी वनराजा बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। हल्ला-गुहार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन आग में बस्ती के रज्जनलाल, सियाराम सुरेंद्र, गोपाल, बलधारी,राजेंद्र व मंगल का छप्परनुमा मकान, कपड़ा, बिस्तर, अनाज व हजारों रुपये का अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गया। सूचना पर पहुंचे लेखपाल रामधीरज कुशवाहा ने आग से हुई क्षति का आंकलन किया। बताया कि रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी जाएगी। आग ने शादी की तैयारियों पर फेरा पानी वनराजा बस्ती के निवासी रज्जनलाल की पुत्री की आठ मार्च को शादी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। रज्जनलाल ने बताया किजंगल से पत्ते लाकर वह दोना पत्तल बनाते हैं। इसी व्यव्साय से वह परिवार की आजीविका चलाते हैं। रुंधे गले से रज्जन लाल ने बताया कि बिटिया की शादी के लिए उन्होंने पाई-पाई जोड़कर जेवर तथा 20 हजार रुपये का इंतजाम किया था। आग लगने से आज उनकी आंखों के सामने सब जलकर स्वाहा हो गया। लेखपाल रामधीरज कुशवाहा ने बताया कि ग्राम प्रधान तथा कोटेदार को अग्निपीड़ितों की सहायता के लिये खाद्यान्न तथा मिटटी के तेल उपलब्ध कराने को कहा गया है। तहसीलदार शिवप्रसाद ने बताया कि आग से हुई क्षति का आंकलन कराने के बाद सभी पीड़ितों को आर्थिक सहायता का चेक वितरित किया जायेगा।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More