h1 32 - मरीज की मौत के मामले में दो चिकित्सक व तीन स्टाफ पर हुई कार्रवाई

मरीज की मौत के मामले में दो चिकित्सक व तीन स्टाफ पर हुई कार्रवाई

अयोध्या आस-पास

मरीज की मौत के मामले में दो चिकित्सक व तीन स्टाफ पर हुई कार्रवाई

h1 32 - मरीज की मौत के मामले में दो चिकित्सक व तीन स्टाफ पर हुई कार्रवाई

अयोध्या|

राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज दर्शननगर में 23 अक्टूबर की रात आर्थो वार्ड में भर्ती मरीज के बेड से गिरने के बाद 12 घंटे तक उपचार न मिलने से हुई मौत के मामले में चिकित्सक व स्टाफ की लापरवाही सामने आयी है। जांच टीम ने माना कि चिकित्सकों ने सीनियर डाक्टर को न तो सूचना दी और न ही किसी प्रकार की राय ली। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शुक्रवार को मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सत्यजीत वर्मा ने दो चिकित्सक व तीन स्टाफ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डा. अभिषेक सिंह को मेडिकल कालेज से निष्कासित कर दिया है। दूसरे चिकित्सक डा. विनोद आर्या को चेतावनी दी गई है। तीन स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको निलम्बित कर दिया गया है। जिन स्टाफ को निलम्बित किया गया है उसमें अर्चना तिवारी,दीपमाला सिंह व किरन यादव शामिल हैं।मेडिकल कालेज में 23 अक्टूबर को पूराबाजार के बैसिंगपुर गांव निवासी कौशलेन्द्र सिंह की बेड से गिरने के बाद मौत हो गयी थी। परिवारवालों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया था। प्राचार्य ने जांच के निर्देश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *