images 15 - मध्यान्ह भोजन के नाम पर 10 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा ,बीएसए ने हेड‌मास्टर को किया निलंबित।

मध्यान्ह भोजन के नाम पर 10 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा ,बीएसए ने हेड‌मास्टर को किया निलंबित।

गोंडा - उत्तरप्रदेश
मध्यान्ह भोजन के नाम पर 10 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा ,बीएसए ने हेडमास्टर को किया निलंबित।

images 15 - मध्यान्ह भोजन के नाम पर 10 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा ,बीएसए ने हेड‌मास्टर को किया निलंबित।

गोंडा।

गोंडा जिले के कटरा बाजार के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर कला के प्रधानाध्यापक ने महिला ग्राम प्रधान को चकमा देते हुए दो स्कूलों के मध्यान्ह भोजन के खाते से 10 लाख रुपये निकालकर हड़प लिया। ग्राम प्रधान की शिकायत पर हुई जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई है। बीएसए ने गबन करने वाले प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है।

कटरा बाजार के नरायनपुर कला गांव की महिला ग्राम प्रधान के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर कला में विश्राम सिंह हेड मास्टर हैं। उनके पास उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी वित्तीय प्रभार है। ग्राम प्रधान का कहना है कि बच्चों के मध्यान्ह भोजन की धनराशि आहरित करने के लिए हेज मास्टर विश्राम सिंह उनसे चेक पर हस्ताक्षर करा ले जाते थे। वह भरोसा करते चेक पर हस्ताक्षर कर देती थीं लेकिन हेड़मास्टर विश्राम सिंह उन्हे चकमा देते हुए चेक पर लिखी गयी धनराशि को बढाकर धनराशि आहरित करते रहे।

ग्राम प्रधान के मुताबिक उन्होने प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम के लिए 41869 रुपये की धनराशि निकालने के लिए सात चेक साइन किया है लेकिन प्रधानाध्यापक हर चेक पर पहले से भरी गयी धनराशि को बढाकर 500806 रुपये निकाल लिया। इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन के लिए उन्होने सात चेक पर 19310 रुपये निकालने के लिए हस्ताक्षर किया है लेकिन हेड मास्टर इस खाते से 499310 रुपया निकाल चुके हैं। दोनों स्कूलों के एमडीएम खाते है। 10 लाख 116 रुपये की धनराशि निकालकर हड़प की जा चुकी है। आरोप है कि इस गबन के बावजूद स्कूल के बच्चों में कभी दूध और फल का वितरण नहीं किया गया।

images 1 9 - मध्यान्ह भोजन के नाम पर 10 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा ,बीएसए ने हेड‌मास्टर को किया निलंबित।

ग्राम प्रधान का कहना है कि जानकारी होने पर जब उन्होने हेड मास्टर से इस संबंध में जानकारी मांगी तो उन्होने जान से मार डालने की धमकी दी। मामले की शिकायत ग्राम प्रधान ने देवी पाटन मंडल के आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों से की तो जांच में आरोप सही पाए गए।

कटरा बाजार की खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय की जांच रिपोर्ट में गबन की पुष्टि होने पर बीएसए प्रेमचंद यादव ने हेड मास्टर विश्राम सिंह को निलंबित कर दिया है और प्रकरण की जांच के खंड शिक्षा अधिकारी कटरा बाजार सीमा पांडेय व खंड शिक्षा अधिकारी हलधरमऊ रियाज अहमद की दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *