image amrit vichar2018 - मठ मंदिरों में हाई अलर्ट श्रीराम अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट ठाट संतों ने की अपील।

मठ मंदिरों में हाई अलर्ट श्रीराम अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट ठाट संतों ने की अपील।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

मठ मंदिरों में हाई अलर्ट श्रीराम अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट ठाट संतों ने की अपील।

image amrit vichar2018 - मठ मंदिरों में हाई अलर्ट श्रीराम अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट ठाट संतों ने की अपील।

अयोध्या।

कोरोनावायरस के बीच राम नगरी में नए वर्ष पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है | जिसे लेकर अयोध्या के तमाम मठ मंदिरों में तैयारी शुरू कर दी गई है ।इसी के साथ जिला प्रशासन व संत महंत श्रद्धालुओं से मास्क लगाकर मंदिर में प्रवेश करने की अपील कर रहे हैं श्रीराम चिकित्सालय का ऑक्सीजन प्लांट खराब होने से व्यवस्था तब थप्पड़ गई है।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पहले ही करोना को ध्यान में रखते हुए प्रसाद वितरण में कोई बदलाव नहीं किए जाने का निर्णय ले चुका है। 1 जनवरी  2022 को 100000 श्रद्धालुओं ने 10 घंटे में रामलला का दर्शन किया था |हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने बताया कि करो ना मामा जी को लेकर दवाओं का छिड़काव आयोग सैनिटाइजेशन शुरू कर दिया गया है | लोगों से अपील की जा रही है कि श्रद्धालु मास्क लगाकर मंदिर में आए साथ ही उन्होंने सरकार से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तत्काल बंद कर देने की मांग की है।
व्यवस्थापक ओने प्लांट की मरम्मत से हाथ खड़े कर दिए हैं अयोध्या के श्री राम अस्पताल में कोविड-19 मकान में पिछले साल लगाया गया पूजन प्लांट सफेद हाथी बन कर रह गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *